प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को गुजरात के गांधीनगर में अपना वोट डाला. पीएम मोदी खुली जीप में पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंचे. इससे पहले उन्होंने अपनी मां हीराबेन से आशीर्वाद लिया. नरेंद्र मोदी ने मां से मुलाकात की, जहां हीरा बेन ने कई चीजें आशीर्वाद के तौर पर दीं. इसमें महाकाली माता की चुनरी भी शामिल रही.
ऐसा अक्सर देखा जाता है कि प्रधानमंत्री जब भी गांधीनगर जाते हैं या फिर मतदान से पहले अपनी मां हीराबेन से मुलाकात जरूर करते हैं. इसके अलावा अपने जन्मदिन के अवसर पर भी प्रधानमंत्री अपनी मां का आशीर्वाद लेने जाते रहते हैं.
आशीर्वाद के तौर पर हीरा बेन ने नरेंद्र मोदी को नारियल, मिश्री, पावागढ़ महाकाली माता की चुनरी, 500 रुपये का शगुन दिया. हीराबेन ने नरेंद्र मोदी को इस दौरान कंसार भी खिलाया, जो अक्सर शगुन के तौर पर गुजराती लोगों के घर में बनाई और खाई जाती है. प्रधानमंत्री करीब 10 मिनट तक अपनी मां के साथ रुके.
गौरतलब है कि मंगलवार को सुबह ही नरेंद्र मोदी वोट डालने पहुंच गए थे. PM मोदी खुली जीप में सवार होकर पोलिंग बूथ तक वोट डालने पहुंचे जहां बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह ने उनका स्वागत किया.
वोट डालने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज पूरे देश में तीसरे चरण का मतदान हो रहा है, मेरा सौभाग्य है कि मुझे भी आज मेरा कर्तव्य निभाने का मौका मिला. मतदान डालने के बाद पीएम ने अधिक वोट डालने की अपील की, और कहा कि एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र IED है तो लोकतंत्र की ताकत वोटर ID (VID) होता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री ने जहां वोट डाला है, वहां बीजेपी के अध्यक्ष अमित शाह प्रत्याशी हैं. अभी तक ये सीट लालकृष्ण आडवाणी की रही है, लेकिन इस बार उन्हें टिकट नहीं दिया गया है.