राजस्थान की 15वीं विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव से ठीक 7 दिन पहले कांग्रेस पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी करते हुए जनता से 418 वादे किए हैं. राजस्थान की राजधानी जयपुर में पीसीसी अध्यक्ष सचिन पायलट और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से जारी इस घोषणा पत्र में चुनावी वादों का पिटारा खोलते हुए लड़कियों को पूरी पढ़ाई फ्री, किसानों को 10 दिन में कर्ज माफ और बेरोजगारों को 3500 रुपए प्रतिमाह बेरोजगारी भत्ता देने की बात कही है.
दैनिक भास्कर ने कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर मुख्य पृष्ठ पर 'लड़कियों की पूरी पढ़ाई फ्री, किसानों को कर्ज माफ, बेरोजगारों को हर माह रुपए 3500' शीर्षक से खबर प्रकाशित की है. इस खबर में पहली बार राइट टू हेल्थ का जिक्र करते हुए कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर व्यक्ति को निशुल्क इलाज के वादे का उल्लेख किया गया है. राजस्थान पत्रिका ने चुनाव घोषणा पत्र के समाचार को 'कांग्रेस भी लाई वादों का पिटारा' शीर्षक से प्रकाशित किया है. पत्रिका ने लिखा है कि सत्तारूढ़ बीजेपी के घोषणा पत्र के बाद आए कांग्रेस के घोषणा पत्र में भी वादों का पिटारा खोला गया है. किसानों को दस दिन में कर्जमाफी और बालिकाओं को विश्वविद्यालय तक की शिक्षा की राज्य सरकार की ओर से निशुल्क व्यवस्था की जाएगी.