कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर को एनडीए शासन के दौरान छोड़े जाने का जिक्र करते हुए बीजेपी सरकार पर आतंकवाद की चुनौतियों से निपटने में समझौता करने का आरोप लगाया. शनिवार कांग्रेस मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो वह मोदी सरकार की अपेक्षा आतंकवाद से निपटने में कड़ा रुख अपनाएगी.
कांग्रेस प्रमुख ने कहा, ‘मसूद अजहर एक आतंकवादी है और उसे जरूर सजा मिलनी चाहिए, लेकिन मैं पूछना चाहता हूं कि उसे पाकिस्तान किसने भेजा?’ राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी ने किसी आतंकवादी को पाकिस्तान नहीं भेजा है. बीजेपी नेतृत्व पर देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए गांधी ने कहा, ‘मैं इन दिनों एक डरा हुआ प्रधानमंत्री देखता हूं जो विपक्षी पार्टियों के हमले नहीं झेल पाता है.’ गांधी ने निर्वाचन आयोग पर विपक्ष के प्रति ‘पूरी तरह पक्षपातपूर्ण’ रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस के आंतरिक सर्वेक्षण के मुताबिक, बीजेपी यह लोकसभा चुनाव हार रही है.
राहुल गांधी ने कहा है कि चुनाव आधा से ज्यादा खत्म हो चुका है और ये स्पष्ट है कि नरेंद्र मोदी चुनाव हार रहे हैं. राहुल ने कहा कि इस चुनाव में किसान, रोजगार और पीएम का भ्रष्टाचार मुख्य मुद्दा हैं और लोकसभा चुनाव के चार चरण के बाद बिल्कुल साफ नजर आ रहा है कि बीजेपी यह चुनाव हार रही है. इसके अलावा राहुल गांधी ने राफेल और रोजगार से लेकर चुनाव आयोग के मुद्दे पर भी अपनी बात रखी. राहुल ने कहा कि देश के सामने सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है. पीएम मोदी ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया है. देश मोदी से पूछ रहा है कि दो करोड़ रोजगार का वादा किया गया था, लेकिन आज देश 45 साल की सबसे बुरी हालत झेल रहा है.
सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी की आलोचना की. उन्होंने कहा कि आर्मी कोई नरेंद्र मोदी की पर्सनल प्रॉपर्टी नहीं है. नरेंद्र मोदी सोचते हैं सेना उनकी प्रॉपर्टी है. राहुल ने यूपीए सरकार के दौरान हुईं सर्जिकल स्ट्राइक पर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि सेना की स्ट्राइक को वीडियो गेम बताकर पीएम मोदी देश की सेना को बदनाम कर रहे हैं. सेना किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि देश की होती है.
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा ‘जैश-ए-मोहम्मद’ सरगना मसूद अजहर को ‘वैश्विक आतंकवादी’घोषित कर दिया गया है. वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद पाकिस्तान ने उसकी संपत्ति जब्त करने और उस पर यात्रा प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया है. वैश्विक आतंकवादी घोषित किए जाने के बाद मसूद अजहर पर हथियारों की खरीद-फरोख्त का भी प्रतिबंध लग गया है.
विपक्ष पर चुनाव आयोग सख्त
राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां विपक्षी दलों की बात आती है, वहां चुनाव आयोग पूरी तरह पक्षपाती दिखाई पड़ता है. राहुल ने कहा कि नरेंद्र मोदी, बीजेपी और आरएसएस के काम करने का तरीका संस्थानों पर दबाव बनाना है और सुप्रीम कोर्ट से लेकर आरबीआई तक सब जगह वो दिख रहा है. राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग से भी इससे अछूता नहीं है लेकिन आयोग जो भी कर ले, हिंदुस्तान की जनता ने मन बना लिया है. राहुल ने कहा कि आयोग को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए.