राम मंदिर का मुद्दा भाजपा के लिए हर तरफ से फायदेमंद

राम मंदिर का मुद्दा भाजपा के लिए हर तरफ से फायदेमंद Date: 29/11/2018
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा अचानक से गर्माने लगा है। सीधे तौर पर इसका एक कारण 2019 का लोकसभा चुनाव माना जा सकता है। भले ही भाजपा 26 साल से राम मंदिर निर्माण का मुद्दा अपने सीने से लगा कर बैठी हो, लेकिन यह भी सच है कि भारी बहुमत से केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद भी, भगवान राम अयोध्या में अपने सिर पर छत की राह देख रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनावों में करीब 6 महीने का समय शेष है और भाजपा के सहयोगी हिंदू संगठन राम मंदिर निर्माण को लेकर अचानक से एक्टिव हो गए हैं। ऐसे में दो सवाल उठते हैं। एक, तो यह कि ‘सबका साथ सबका विकास’ और ‘अच्छे दिन आने वाले हैं’ जैसे नारे लगा कर विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ने और ऐतिहासिक जीत दर्ज कराने वाली भाजपा का मुद्दा अब विकास से हट कर मंदिर पर आ गया है! दूसरा, यह कि भाजपा इन पांच सालों में इतना ‘विकास’ कर ही नहीं पाई कि वह जनता को अपना रिपोर्ट कार्ड दिखा कर उनसे वोट मांग सके।
 
इन सवालों के बीच एक बात और गौर करने वाली है कि राम मंदिर निर्माण का मुद्दा भाजपा नहीं, बल्कि उसकी सहयोगी संगठनें उठा रही हैं। संघ से लेकर विश्व हिंदू परिषद और शिवसेना तक राम मंदिर निर्माण पर अब आर-पार के मूड में हैं। अयोध्या में अपनी उग्र रैलियों और बैठकों के माध्यम से वह केंद्र सरकार पर अध्यादेश लाकर रामलला के मंदिर निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन इन सबके बावजूद भाजपा दबाव में आती दिख नहीं रही है, क्योंकि खुद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह यह कह चुके हैं कि मामला सुप्रीम कोर्ट में पेंडिंग है। और, वह इस मामले में जनवरी में होने वाली सुनवाई का इंतजार करेंगे। अध्यादेश के बारे में वे लोग नहीं सोच रहे। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का भी कहना है। मामला कोर्ट में है, अध्यादेश लाने पर विचार नहीं कर रहे, दोनों समुदायों के बीच आपसी सहमति बन नहीं रही और फिर मंदिर निर्माण में देरी से हिंदू सेंटिमेंट भी हर्ट हो रहा है। इसलिए बीच का रास्ता निकालते हुए सरयू नदी पर श्रीराम की सबसे ऊंची प्रतिमा लगाने वाला काम जोर पर चल रहा है।
 
पिछला चुनाव विकास के मुद्दे पर लड़ा तो, अब राम मंदिर का मुद्दा इतना क्यों उछल रहा है?
इस बात में कोई शक नहीं है कि 2014 का पूरा चुनाव भाजपा ने सिर्फ और सिर्फ विकास के मुद्दे पर लड़ा था। लेकिन, भाजपा क्योंकि अयोध्या में राम मंदिर बनवाने को लेकर प्रतिबद्ध है, तो उसके मैनिफेस्टो में भगवान राम को प्रमुखता से जगह दी गई। इसलिए समय-समय पर उसे उसके वादे याद दिलाए जाते हैं। पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव चल रहे हैं, जिसमें भाजपा जी-जान झोंके हुई है। पांच में से दो राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान ने भाजपा के लिए मुश्किल खड़ी कर रखी है, क्योंकि अब तक के चुनावी आंकड़े इन दो राज्यों में भाजपा की स्थिति कमजोर दिखा रहे हैं। राजस्थान का चुनावी इतिहास कुछ ऐसा रहा है कि वहां हर साल सत्ता बदलती रहती है, लेकिन मध्य प्रदेश में 10 साल से शिवराज सिंह चौहान की सरकार है। लेकिन, फिर भी वहां की जनता में मामा के प्रति नाराजगी देखी जा रही है। इसके अलावा बात करें राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया की, तो उनकी सरकार में भी राजस्थान काफी अस्थिर रहा।
 
ऐसे में विकास की बात करें, तो अगर इन दोनों मुख्यमंत्रियों ने अच्छा काम किया होता, तो शायद वहां सत्ता विरोधी लहर नहीं दिखाई दे रही होती। ऐसे में शायद यह भी हो सकता है कि भाजपा विधानसभा चुनावों के माध्यम से, यह टटोलना चाह रही हो कि राम मंदिर का मुद्दा उन्हें चुनावों में फायदा दिलवा सकता है या नहीं। विधानसभा चुनावों के रिजल्ट के आधार पर जनता का मूड समझते हुए आगे की रणनीति बनाई जाएगी। तब तक जनवरी में सुप्रीम कोर्ट में होने वाली सुनवाई का इंतजार ही ठीक रहेगा।
 
वैसे भी लोकसभा चुनावों के ऐलान फरवरी में होने हैं। ऐसे में अभी अध्यादेश लाना एक तरह जल्दबाजी होगी। सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई के बाद उसका रुख भी साफ हो जाएगा। ऐसे में सरकार को राम मंदिर पर अध्यादेश लाने के लिए काफी वक्त मिल जाएगा। लोकसभा चुनावों से इतने पहले अध्यादेश लाना यकिनन उनके लिए हर तरफ से फायदेमंद ही होगा।

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More