राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि जो पार्टी धर्म और जाति के नाम पर देश के लोगों को बरगलाकर अपना उल्लू सीधा करती है, ऐसी पार्टी को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है।
झूठे वादों और जुमलों के बल पर कोई पार्टी सत्ता में ज्यादा दिनों तक नहीं रह सकती। पायलट मंगलवार को उदयपुर-शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास के समर्थन में हाथीपोल चौराहे पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि बीजेपी के शासन से प्रदेश के बेरोजगार युवाओं में इतनी निराशा व्याप्त हो गई कि पिछले दिनों कुछ युवाओं ने आत्महत्या तक कर ली। वहीं दूसरी ओर केंद्र सरकार की जीएसटी एवं नोटबंदी ने लोगों की कमर तोड़कर रख दी।