बिहार के चर्चित मुजफ्फरपुर बलिका गृह कांड में मधु ने सीबीआई के सामने आत्म-समर्पण कर दिया। मधु को मुजफ्फरपुर कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का राजदार बताया जाता है। सीबीआई लंबे समय से मधु को पकड़ने की कोशिश कर रही थी। बता दें कि इसी मामले में इससे पूर्व बिहार की पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने भी मंगलवार को बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल न्यायालय में समर्पण किया है।
मधु ने मीडिया से कहा कि वो न तो इस मामले में आरोपी है और न ही उसके खिलाफ कोई वारंट निर्गत नहीं है। दरअसल सीबीआई को मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेपकांड में राजदार माने जाने वाली मधु की काफी दिनों से तलाश थी। सीबीआई लगातार मधु को तलाश रही थी। इसी कड़ी में कुछ दिनों पहले मधु की गिरफ्तारी के लिए सीबीआई ने दिल्ली में भी दबिश दी थी।
मधु को मुजफ्फरपुर कांड के मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर का राजदार बताया जाता है। ब्रजेश ठाकुर ने अपने शहर के समुदाय आधारित संगठन वामा शक्ति वाहिनी की कमान मधु को दे रखी थी। मधु के माध्यम से ब्रजेश ने कई एनजीओ खोला और समाज कल्याण विभाग में अपनी पैठ बनाई। बाद में दोनों ने मिलकर बालिका सुधार गृह खोला और कई तरह के गैरकानूनी कामों को अंजाम दिया। मधु का गॉड फादर ब्रजेश ठाकुर फिलहाल पंजाब के पटियाला जेल में बंद है।