पठानकोट-जालंधर राष्ट्रीय मार्ग पर पंजाब पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस द्वारा नाके पर चेकिंग के दौरान शक होने पर चारों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। घटना राष्ट्रीय मार्ग के नंगलपुर गांव के पास की है।
जानकारी के अनुसार चारों संदिग्ध हिमाचल नंबर की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर जा रहे थे। पकड़े गए चारों संदिग्धों ने सेना की वर्दी पहन रखी थी। इस मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस वाले इस संदिग्धों को गाड़ी से उतार कर पुलिस थाने ले जा रहे हैं। ज्ञात हो कि पिछले सप्ताह भी पठानकोट के शादीपुर गांव में एक किसान ने छह संदिग्धों को देखने का दावा किया। संदिग्धों को ढूंढने के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाश अभियान भी चलाया।
बता दें कि माधोपुर में 13 नवंबर को चार लोगों द्वारा जम्मू से किराये पर ली गई एक कार को लूटे जाने के बाद से सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही चौकन्नी हैं। हालांकि, पंजाब पुलिस इस घटना में किसी आतंकी पहलू होने की आशंका से इनकार किया था। पुलिस के मुताबिक, इसमें एक स्थानीय लुटेरा शामिल था, जिसकी पहचान हो चुकी है। हालांकि, पुलिस वाहन का पता नहीं लगा पाई है।