बॉलीवुड फिल्मों के मशहूर गायक मोहम्मद अजीज का मंगलवार को निधन हो गया। उन्होंने 64 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। जानकारी के मुताबिक, मोहम्मद अजीज को एयरपोर्ट पर हार्ट में परेशानी हुई। जिसके बाद ड्राइवर ने उन्हें मुंबई के नानावटी अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनके निधन के बाद इंडस्ट्री को एक बड़ा झटका लगा है।
बता दें कि अजीज का जन्म साल 1954 में पश्चिम बंगाल में हुआ था। अजीज ने हिंदी फिल्मों के अलावा बंगाली, उड़िया और अन्य क्षेत्रीय भाषा की फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग किया। अजीज मोहम्मद रफी के बहुत बड़े फैन थे, उन्हें अनु मलिक ने बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक दिया। अमिताभ बच्चन की फिल्म “मर्द” के टाइटल सॉन्ग “मैं हूं मर्द तांगे वाला” से अजीज रातोंरात हिंदी प्लेबैक सिंगिंग में सुपरस्टार बन गए।
बाद में अजीज ने कई फिल्मों के हिट गाने गाए। लाल दुपट्टा मलमल का, मैं से मीना से न साकी से जैसे सैकड़ों हिट गाने गाए हैं। अजीज ने मर्द के अलावा बंजारन, आदमी खिलौना है, लव 86, पापी देवता, जुल्म को जला दूंगा, पत्थर के इंसान, बीवी हो तो ऐसी, बरसात की रात जैसी फिल्मों में गाने गाए।
अजीज के निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है। कई सितारों ने शोक व्यक्त किया है। गायिका लता मंगेशकर ने भी ट्वीट कर लिखा- गुणी, गायक और बहुत अच्छे इंसान मोहम्मद अजीज, जिन्हें हम मुन्ना भाई कहते थे, उनके निधन का समाचार मुझे मिला। जिसे सुनकर मुझे बेहद दुख हुआ। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। नावेद जाफरी ने भी ट्वीट कर शोक जताया। उन्होंने लिखा, ‘ महान सिंगर मोहम्मद अजीज (मुन्ना अजीज) साहब का निधन हो गया। उनकी आत्मा को शांति मिले। भगवान उनके परिवार को इस नुकसान को सहने की ताकत और धैर्य प्रदान करे।’सिंगर शान ने भी ट्वीट कर लिखा- मुन्ना अजीज दा के निधन की खबर सुनकर बहुत सदमा लगा। उनके अचनाक चले जाने से बेहद दुख है। फिल्म मेकर अशोक पंडित ने भी मोहम्मद अजीज के निधन पर दुख जताया।