रोहित कश्यप,मुंगेली। नाबालिग से दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे एक आरोपी का रेलवे ट्रैक पर लाश बरामद हुआ है. सिर्फ उसके सर पर ही चोट के निशान मिले है, जबकि ट्रेन से टकराता तो उसकी स्थिति कुछ और होती. लेकिन अब यह मामला संदिग्ध लग रहा है. दुष्कर्म मामले में उसके खिलाफ थाने में मामला दर्ज होने के बाद से कुछ दिनों से परेशान चल रहा था. शनिवार को उसका घर में विवाद हुआ था, तो वह अपने दीदी के घर चकरभाठा जाने के लिए निकला था, लेकिन वो वहां नहीं पहुंचा, बल्कि सुबह उसकी मौत की खबर परिजनों को मिली.
दरअसल 2 दिन पहले ही मुंगेली के सिटी कोतवाली में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देकर करीब 2 साल तक वेश्यावृत्ति कराने का मामला सामने आया था. मामले में पुलिस ने 8-10 लोगों के खिलाफ रेप, पॉस्को एक्ट सहित अन्य धाराओं के खिलाफ मामला पंजीबद्ध किया है. जिनमें कुछ रसूखदार व नामचीन लोगों के नाम शामिल होने के बाद से ये मामला हाईप्रोफाइल बन गया है.
पुलिस मामला दर्ज कर फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी इस बीच सूचना मिली की मामले के एक आरोपी धरमु भारती ने बिलासपुर चकरभाठा रेल्वे ट्रैक में उसका लाश बरामद हुआ है. मृतक व्यवसायी तखतपुर का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि नाबालिग मामले में मामला दर्ज होने के बाद परेशान चल रहा था.