दीपेंद्र हुड्डा के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब

दीपेंद्र हुड्डा के नामांकन में उमड़ा जनसैलाब Date: 23/04/2019

 

रोहतक लोकसभा सीट से दीपेंद्र हुड्डा ने एक बार फिर सोमवार को कांग्रेस पार्टी की टिकट से अपना नामांकन किया है। नामांकन दाखिल करने के बाद रोड-शो भी किया गया। इस दौरान भारी जनसैलाब दीपेंद्र के काफिल के साथ नजर आया। भीषण गर्मी और तपती धूप के बावजूद भी लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला। जगह-जगह सांसद दीपेंद्र का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत हुआ। पूरे रोहतक शहर में सुबह से ही भीड़ देखने को मिल रही थी। हर तरफ कांग्रेस के झंडे और नारे गूंज रहे थे। जहां कार्यकर्ताओं की अपार भीड़ और भारी जनसैलाब को देख सांसद दीपेंद्र गदगद नजर आए, तो वहीं सांसद दीपेंद्र ने सभी को हाथ जोड़कर अभिवादन किया। आपको बता दें, यह रोड-शो शहर के महर्षि वाल्मीकि चौक से चलते हुए दुर्गा भवन मंदिर होते हुए छोटूराम चौक के रास्ते अम्बेडकर चौक पर खत्म हुआ।

इस अवसर पर नामांकन रैली को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, मैंने 2005 में अपने बेटे को आपको सौंप दिया था। अब विरोधी दलों के नेता इसको घेरकर हमला करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं उनको कहना चाहता हूं कि मैंने रोहतक, झज्जर के मजबूत हाथों में अपने बेटे को सौंपा है। आगे कहते हुए हुड्डा ने कहा, कांग्रेस की सरकार आई तो किसानों का कर्ज माफ होगा और हर गरीब परिवार को न्याय योजना के तहत 72 हजार रुपये सालाना मिलेंगे। भाजपा सरकार में तीन बार हरियाणा जला, प्रदेश को जान-माल का बहुत नुकसान हुआ। इस मौके पर हुड्डा ने हरियाणा की बीजेपी सरकार पर जमकर निशाने साधा।

इस नामांकन रैली में राज्यसभा सांसद कुमारी शैलजा भी शामिल हुई। इस दौरान उन्होंने कहा, यह लड़ाई सच और झूठ की है, काम करने वालों व जुमलेबाजों के बीच की है। अगर आप दीपेंद्र की तुलना करेंगे तो दीपेंद्र हर मोर्चे पर अव्वल नजर आएगा। कांग्रेस पार्टी अच्छी है, उसके उम्मीदवार अच्छे हैं और उन्होंने क्षेत्र में काम करके दिखाया है। बीजेपी अपना काम नहीं गिना सकती है, इसलिए अपने राजनीति के लिए पड़ोसी देशों का नाम लेकर देश की जनता को भ्रमित कर रही है।

आपको बताते चले, कांग्रेस ने रोहतक से दीपेंद्र हुड्डा को मैदान में उतारा है तो वहीं सोनीपत से भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस नेताओं का मानना है, राहुल गांधी नाप-तौल कर राजनीतिक फैसले लेते हैं। देखना होगा कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के फैसले हरियाणा में कांग्रेस के लिए क्या रंग लाते है। 

Politics News

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

बुधवार को आयोजित जन चौपाल स्थगित, कल मुख्यमंत्री निवास पर होना था आयोजन

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में बुधवार को आयोजित की जाने वाली जन चौपाल को स्थगित कर दिया गया है। बुधवार 10 जुलाई को कल मुख्यमंत्री निवास पर ये जनचौपाल आयोजित होना थी। जनचौपाल के तहत भेंट-मुलाकात का आयोजन अपरिहार्य कारणों से ... Read More

Entertainment News

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

लंबे झगड़े के बाद कपिल शर्मा औऱ सुनील ग्रोवर एक साथ करेंगे काम

कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर लंबे समय के बाद जल्द ही एकसाथ नजर आएंगे. जानकारी के मुताबिक सुपर स्टार सलमान खान ने दोनों के बीच सुलह कराई है.   इस बारे में कपिलि शर्मा ने कहा कि सुनील अपने एक शो में बिजी ह ... Read More

India News

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

नौकरी की तलाश कर रहे युवओं के लिए सुनहरा अवसर, प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से होगी 190 पदों पर भर्ती

रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नौकरी पाने का सुनहरा अवसर आया है। जगदलपुर रोजगार कार्यालय में 10 जुलाई को प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में कई प्राइवेट कंपनियां हिस्सा लेंगी। कैंप में 190 पदों पर भर्ती किया ... Read More

Business News

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

सिंगापुर के सहयोग से कैट भारत के 7 करोड़ व्यापारियों को डिजिटल तकनीक से जोड़ेगा

कॅान्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर पारवानी, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मगेलाल मालू , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विक्रम सिंह देव, प्रदेश महामंत्री जितेन्द्र दोशी, प्रदेश कार्यकारी महामंत्री ... Read More