कई बार देखा गया है, खूबसूरत, दमकते चैहरे को काली हो रही गर्दन फीका कर देती है और ऐसे में अकसर लोगों की नज़र पड़ने पर शर्मींदा होना पड़ता है। क्या आपको भी सबके सामने काली गर्दन की वजह से शर्मींदा होना पड़ता है। परेशान ना हो हम आपको बताते है ऐसी एम्बेरसमेंट से बचने के आसान तरीके। कुछ आसान नुस्खे जो आपकी गर्दन को भी चैहरे की ही तरह साफ़ और चमकदार बना देंगे
एक चम्मच पानी में दो चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर गर्दन पर लगाएं, सूख जाने पर सादे पानी से धो लें।
कच्चे आलू को घिस कर या उसका रस निकाल कर गर्दन पर लगाने से चमत्कारी प्रभाव दिखाई देगा, इसमें नींबू का रस भी मिला सकते हैं। 20 मिनट गर्दन पर लगाएं रखें फिर ठंडे पानी से धो लें।
तीन-चार चम्मच ओट्स लेकर अच्छी तरह पीस लें और बेहतर रिजल्ट के लिए इसमें दो चम्मच टमाटर का गूदा भी मिला लें। इस पेस्ट को अच्छी तरह मिक्स करके गले पर लगाएं।
एलोवेरा स्किन के लिए रामबाण इलाज है। त्वचा से जुड़ी कई प्रॉब्लम्स एलोवेरा से आसानी से ठीक हो जाती हैं। गर्दन के लिए भी एलोवेरा के रस से मसाज करें, 20 मिनट रखें फिर धो लें, रिजल्ट आपको जल्द दिखाई देगा।
खीरे को कद्दूकस करके उसमें गुलाब जल मिलाकर मिश्रण बनाएं और इसे 10 मिनट गर्दन पर लगाकर रखे। इसे पानी से साफ करने से पहले अच्छी तरह मसाज करें।
लेमन ब्लीच घर पर ही तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आधा चम्मच नींबू के रस में एक चम्मच गुलाबजल को मिलाकर गले में अच्छी तरह लगाकर रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह गर्दन को पानी से धो लें।
दो चम्मच नींबू के रस को शहद में मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे आधे घंटे गर्दन पर लगा रहने दें। धोते समय गर्दन की मसाज करें जिससे सारी गंदगी निकल जाएगी।
दही स्किन को निखारने के कुछ नेचुरल तरीकों में से एक है। एक बड़ी चम्मच दही में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें, इससे गर्दन पर मसाज करें। बेहतर रिजल्ट के लिए आप दही में नींबू मिलाकर भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
थोड़ा सा कच्चा पपीता घीस लें और उसमे पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को गर्दन के काले हिस्से पर लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, इसके बाद सादे पानी से धो लें
इन नुस्खों को हफ्ते में 2,3 बार ही इस्तेमाल करने से आपको फर्क नज़र आएगा।