दिल्ली में रोड शो के दौरान पिछले हफ्ते मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश कुमार चौहान को जेल से रिहा कर दिया गया. पुलिस बुधवार रात गुपचुप तरीके से उसको निकाल कर ले गई. कोर्ट की ओर से उसे कल ही जमानत मिल गई थी. सुरेश के वकील ने कोर्ट में बताया कि जमानत से जुड़ी प्रक्रिया के दौरान सत्यापन से जुड़े कार्य पूरे हो चुके हैं, ऐसे में उसे जमानत मिल जानी चाहिए. आरोपी पक्ष की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सुरेश को जमानत दे दी.
नई दिल्ली लोकसभा क्षेत्र के मोती नगर विधानसभा में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल शनिवार को रोड शो कर रहे थे तभी सुरेश अचानक केजरीवाल की जीप की बोनट पर चढ़ गया और उसने थप्पड़ मार दिया. इसके बाद समर्थकों ने उसे पकड़ लिया. समर्थकों ने जमकर धुनाई की. बाद में पुलिस ने उसे हिरासत में लिया.
केजरीवाल को थप्पड़ मारने वाले सुरेश (33) कैलाश पार्क का रहने वाला है और स्पेयर पार्ट का काम करता है. दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुरेश ने पूछताछ में बताया कि वो आम आदमी पार्टी का सपोर्टर है. हालांकि, सुरेश की पत्नी ममता ने आजतक को बताया कि उनके पति का किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई ताल्लुक नहीं है. सुरेश काफी समय से केजरीवाल से नाराज था. वो घर से कुछ कह कर नहीं निकला था. हालांकि स्थानीय विधायक कुछ दिन पहले उसके पास आए थे और उन्होंने (विधायक) नरेंद्र मोदी के बारे में गलत बातें कही जिसको लेकर भी वह बेहद नाराज हो गया था.
ऐसा नहीं है कि अरविंद केजरीवाल को पहली बार इस स्थिति का सामना करना पड़ा है. उन्हें कई बार ऐसी विकट स्थिति का सामना करना पड़ा. इससे पहले पिछले साल 20 नवंबर को दिल्ली सचिवालय में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर अनिल शर्मा नाम के एक शख्स ने मिर्च पाउडर फेंक दिया था.
आज से 5 साल पहले 4 अप्रैल 2014 को एक ऑटो रिक्शा ड्राइवर ने दिल्ली के सुल्तानपुरी इलाके में अरविंद केजरीवाल को थप्पड़ मारा था. बाद में केजरीवाल ऑटो चालक के घर भी गए जहां उससे माफी भी मांगी थी. इसके अलावा केजरीवाल पर कई बार हमला और स्याही फेंकने की कोशिश की जा चुकी है.