भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव को लेकर भारत के लिए अच्छी खबर आई है। पाकिस्तान ने जहां पकड़े गए भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन को रिहा करने का ऐलान किया है, तो वहीं भारत इसे अपनी कूटनीति जीत बता रहा है। आपको बता दें, भारतीय विंग कमांडर अभिनंदन को रिहा करने का एलान पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने पाकिस्तानी संसद में किया। इमरान खान ने कहा- हम शांति चाहते हैं और भारत से बातचीत कर अमन की कोशिश में लगे है। यह पूरा मामला पुलवामा में हुए सीआरपीएफ जवानों के काफिले पर आतंकी हमले के बाद गर्माया गया है। जहां पुलवामा आतंकी हमले में हमारे 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए, तो वहीं भारत ने इसी हमले के जवाबी कार्रवाई में एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान में कई आतंकी ठीकानों को नेस्तनाबूद कर सैकड़ों आतंकियों को मार गिराया।
जिसके बाद पाकिस्तान ने बौखलाते हुए भारत पर हवाई हमले की कोशिश की, जिसमें पाकिस्तान नाकामयाब रहा। इस हवाई हमले को नाकामयाब करने में हमारी वायु सेना के पाकिस्तान का एक एफ-16 विमान मार गिराया, जबकि भारत का एक मिग-21 विमान क्रैश