ओडिशा विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस पार्टी ने अपना चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया है। जिसमें सबसे बड़ी योजना प्रति परिवार दो लाख रूपये तक फसल ऋण माफ करना व बेरोजगारों को प्रति माह 3000 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने सहित महिलाओं को सरकारी नौकरियों व संसद और विधानसभा में 33 प्रतिशत आरक्षण का वादा किया है। कांग्रेस का कहना है पार्टी का घोषणा पत्र ओडिशा की गरीब जनता को ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं। घोषणा-पत्र की योजनाओं का फायदा सीधे गरीब जनता को होगा। कांग्रेस का घोषण-पत्र किसानों, गरीबों, युवाओं, महिलाओं, आदिवासियों सहित दलितों के लिए बना हैं। घोषणा-पत्र में यह भी कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र में अनुबंध पर काम करने वाले सभी कामगारों को नियमित किया जाएगा। आपको बता दें, पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख निरंजन पटनायक ने प्रदेश का चुनावी घोषणा-पत्र जारी किया। इस मौके पर पटनायक ने कहा, कांग्रेस पार्टी की न्याय योजना के तहत हर महीने गरीब-वंच्छितों के खाता में 6 हजार सीधे डाले जाएगें। प्रदेश के व्यक्ति को रोजगार का वादा है, हर परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी या फिर निजी क्षेत्र में नौकरी दी जाएगी। जिससे प्रदेश में बेरोजगारी की समस्या खत्म होगी। बेरोजगारों को हर माह 3 हजार रूपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। प्रदेश में जो भूमिहीन और बेघर हैं उन्हें मकान दिया जाएगा।
कांग्रेस का कहना है, अगर ओडिशा में कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती हैं, तो मात्र 10 दिन के अंदर प्रति परिवार दो लाख रूपये का फसल ऋण माफ कर दिया जाएगा। जबकि किसानों को धान के लिए 2600 रूपये प्रति क्विंटल न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा। अगले तीन साल में हर कृषक परिवार को सलाना 10 हजार की विशेष वित्तीय सहायता मिलेगी। महिला सशक्तिकरण के लिए देश की सभी महिलाओं को आरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।