दिल्ली. पीएम मोदी का जादू सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. इस बार मोदी का फैन कोई आम आदमी नहीं बल्कि आस्ट्रेलिया का पीएम हो गया
दरअसल जापान के ओसाका में जी-20 देशों का सम्मेलन चल रहा है. जिसमें भाग लेने के लिए दुनियाभर के कई दिग्गज नेता पहुंचे हैं.
इस बैठक में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीसन का ट्वीट लोगों के बीच चर्चा का विषय़ रहा. दरअसल उन्होंने पीएम मोदी के साथ एक सेल्फी लेते हुए हिंदी में ट्वीट किया कि ‘कितना अच्छा है मोदी’. उनके इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर ये ट्वीट चर्चा का विषय बन गया.