जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पुलवामा जिले में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के दो मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर दिया। साथ ही 10 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आतंकी के पास से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है।
इस मामले में पुलिस के एक प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि त्राल में आतंकी हमलों में तेजी की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई थी। इन हमलों में आम लोगों और सुरक्षा बलों को निशाना बनाया गया और इलाके में दहशत का माहौल बनाया गया। प्रवक्ता ने कहा कि दक्षिण कश्मीर की पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकी संगठन जेईएम के दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया और अवंतीपोरा के त्राल इलाके और पम्पोर के खरू क्षेत्र से 10 लोगों को गिरफ्तार किया। सामग्री साक्ष्यों के आधार पर चार व्यक्तियों की शिनाख्त पिंग्लिश निवासी यूनुस नबी नाइक, राशीपोरा निवासी फयाज अहमद वानी, नगीनपुरा निवासी रियाज अहमद गनी और हफू नगीनपुरा निवासी बिलाल अहमद राठेर के तौर पर हुई है। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इन मामलों की जांच में त्राल इलाके में हुए हमलों में उनकी मिलीभगत का खुलासा हुआ है। उन्होंने कहा कि पम्पोर के खरू इलाके में उजागर किए गए अन्य मॉड्यूल में जेईएम के छह साथियों को गिरफ्तार किया गया है। इनकी पहचान जावेद अहमद पर्रे, यासिर बशीर वानी, ताहिर यूसुफ लोन, रफीक अहमद भट, जावेद अहमद खांडे और इमरान नजीर के तौर पर हुई है। ये सभी खरू इलाके के रहने वाले हैं। इनकी गिरफ्तारी आपत्तिजनक सामग्री की बरामदगी के आधार पर की गई है।
प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवाद के इस मॉड्यूल से जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर, आईईडी बनाने की सामग्री और ग्रेनेड समेत बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। सभी आपत्तिजनक सामग्री को अन्य आतंकी वारदात में उनकी मिलीभगत की जांच के लिए रिकॉर्ड में ले लिया गया है।