भारत-पाकिस्तान के बीच लगातार सीमा विवाद चला आ रहा हैं। हाल ही में भारतीय वायुसेना द्वारा सीमापार एयर स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई की गई थी। इस कार्रवाई के दौरान हमारा एक जवान पाकिस्तान के कब्जे में आ गया था, जिसके बाद से भारत ने पाकिस्तान को कूटनीति तौर पर घेरना शुरू कर दिया। तब से पाकिस्तान अलग-थलग पड़ा हुआ हैं। जिस कारण पाकिस्तान भारत के खिलाफ नई रणनीति बनाने में लगा हुआ है। पाकिस्तान कभी आतंकी संगठनों पर कार्रवाई करने का दावा करता है, तो कभी सीमा पर सीजफायरिंग की उल्लंघन करता पकड़ा जा रहा है। पाकिस्तान की आतंकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई करने की दांवे को खारिज करते हुए न्यूयॉर्क टाइम्स ने अपनी एक रिपोर्ट में कहा हैं, कि पाकिस्तान की आंतकी संगठनों के खिलाफ कार्रवाई महज सिर्फ दिखावा हैं। न्यूयॉर्क टाइम्स की इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया हैं, कि परमाणु संपन्न भारत-पाक के बीच युद्ध का खतरा बना हुआ है। जब तक इनका कोई स्थायी समाधान नहीं किया जाता। पुलवामा आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान पर अपनी धरती से संचालित हो रहे आतंकी संगठनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को लेकर दबाव बना हुआ है। भारत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार पाक पर कार्रवाई की मांग कर रहा हैं। आपको बता दें, पुलवामा हमले की जिम्मेदारी लेने वाला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद अमेरिका की प्रतिबंधित सूची में दर्ज आतंकी संगठन हैं। जबकि पाकिस्तान इन संगठनों को लगातार बचाता आया है। असल में इन संगठनों को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई संरक्षण देती है। यह दांव किसी भारतीय न्यूज एजेंसी ने नहीं बल्कि न्यूयॉर्क टाइम्स ने किया हैं। देखना होगा पाकिस्तान पर इस रिपोर्ट का कोई असर होता हैं या फिर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकत लगातार बरकरार रखता हैं।