अमृतसर में जीटी रोड पर देर रात श्री गुरुरामदास जी डेंटल कालेज के सामने एक ओवरब्रिज का हिस्साे गिर गया। जिसकी वजह से वहां हड़कंप मच गया और जिसमें 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं वहीं हादसा तब हुआ जब एक कार ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही थी। वहीं ओवरब्रिज के नीचे काम कर रहे आठ मजदूर भी मलबे में दब गए। जिसके बाद घटना से शहर में अफरातफरी मच गई है। बीआरटीएस प्रोजेक्ट के तहत सौ फुटी रोड के बाहर बन रहे ओवरब्रिज के बस शैल्टर का रात को कम चल रहा था और कई मजदूर वहां काम कर रहे थे। सोमवार शाम को इसका लैंटर डाला गया था और मजदूर उस पर बाकी का काम कर रहे थे। देर रात लैंटर डालने की लिए बनाई गई शटरिंग और सरिये का जाल एकाएक नीचे की ओर गिरना शुरू हो गया।इससे पहले की मजदूर कुछ समझ पाते, वह भी शटरिंग के साथ नीचे आ गए।हालांकि ओवरब्रिज गिरने के बाद राहत और बचाव का काम जारी है और अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।