दिल्ली. मोदी सरकार में कई मंत्री अपने नायाब कामों के लिए जाने जाते हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन उनमें से एक हैं.मंत्री जी के निर्देश पर मंत्रालय ने बैठकों में जलपान के दौरान बिस्किट नहीं देने के निर्देश दिए हैं. मंत्री जी ने आदेश दिया कि बैठकों में लोगों को हेल्दी स्नैक्स दिए जाएं.
उनके आदेश के बाद मंत्रालय ने सभी कार्यालयों को दिशा निर्देश जारी कर दिये. नए निर्देशों के अनुसार, अब होने वाली बैठकों में लाई चना, खजूर, भुना हुआ चना, बादाम और अखरोट जैसे हेल्दी स्नैक्स लोगों को दिए जाएंगे.
दरअसल डा. हर्षवर्धन पहले भी इस तरह की कई पहल कर चुके हैं. उनके अधीन आने वाले स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने कार्यक्रमों में प्लास्टिक की पानी की बोतलों का इस्तेमाल न करने का फैसला लिया था. जिसकी काफी तारीफ की गई थी.