शाओमी चीन में गेमिंग बेस्ड स्मार्टफोन Black Shark है. आप इसे सब ब्रांड भी कह सकते हैं ठीक POCO की तरह. कंपनी इसे भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. यह गेमिंग स्मार्टफोन है और इसमें पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए टॉप के हार्डवेयर दिए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Black Shark को भारत में जल्द ही लॉन्च कर सकती है.
Mysmartprice ने इसे रिपोर्ट किया और बताया कि Black Shark 2 गेमिंग स्मार्टफोन का BIS सर्टिफिकेशन क्लियर हो गया है और इसे जल्द ही अब भारत में भी लॉन्च किया जाएगा. Black Shark 2 चीन में पहले ही लॉन्च हो चुका है.
Black Shark 2 में Qualcomm Snapdragon 855 प्रॉसेसर दिया दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 12GB रैम के साथ 256GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. इस स्मार्टफोन की डिस्प्ले 6.3 इंच की है और इसमें ओलेड पैनल यूज किया गया है. Black Shark में 4,000 mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 27W के फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
Black Shark 2 में स्क्रीन के नीचे ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. कंपनी के मुताबिक गेमर्स की मदद के लिए इस फोन की स्क्रीन के चारों तरफ प्रेशर सेंसिटिव सिस्टम दिया गया है. फोटॉग्रफी के लिए इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है. दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है. सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
Black Shark 2 दो कलर ऑप्शन में उपलब्ध है – फ्रोजेन सिल्वर और शैडो ब्लैक. कीमत की बात करें तो इसके शुरुआती वेरिएंट की कीमत चीन में 3,200 युआन है जो भारतीय रुपये में तब्दील करें तो लगभग 33,000 रुपये होते हैं. 12GB रैम और 256GB वेरिएंट की कीमत चीन में 4,200 युआन का है यानी भारतीय कीमत देखें तो ये 43000 रुपये होता है.