आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में टूर्नामेंट का 36वां मैच आज पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच हेडिंग्ले क्रिकेट मैदान पर दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा. सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए पाकिस्तान को ये मैच जीतना जरूरी है. वहीं अगर अफगानिस्तान की बात करें तो टूर्नामेंट में वो अभी तक एक भी मैच नहीं जीते हैं लेकिन पाकिस्तान का खेल जरुर बिगाड़ सकते हैं. अभ्यास मैच में भी उन्होंने पाकिस्तान को मात दी थी. भारत के खिलाफ शानदार प्रदर्शन के बाद उनके हौसले जरूर बुलंद हुए हैं.
वहीं भारत के खिलाफ मिली हार के बाद पाकिस्तान ने दमदार वापसी की है और दक्षिण अफ्रीका तथा उसके बाद न्यूजीलैंड को मात दे अपने आप को इस टूर्नामेंट में एक तरह से दोबारा जीवित कर लिया है.
टीमों के संभावित खिलाड़ी
पाकिस्तान: फखर जमान, इमाद वसीम, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, हैरिस सोहेल, सरफराज अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर।
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, गुलबदिन नईब, असगर अफगान, मोहम्मद नबी, दवलत जदरण, शमीउल्लाह शिनवारी, हशमतुल्लाह शहीदी, नजीबुल्लाह जदरण, राशिद खान, मुजीब उर रहमान और इकरम अली खिल।