ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने भारत में तेज गेंदबाजों की मददगार पिचें तैयार करने की वकालत की है। ली ने कहा कि भारत में विकेट ज्यादातर बल्लेबाजों की मददगार बनाई जाती है, जिससे गेंदबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है। यदि तेज गेंदबाजी की मददगार पिचें बनाई जाती हैं तो इससे गेंद और बल्ले के बीच बराबरी का मुकाबला होगा।
ली ने कहा कि यदि गेंदबाजी की मददगार पिचें बनाई जाती है तो यहां तेज गेंदबाजों को तैयार करने में काफी मदद मिलेगी। ली ने उम्मीद जताई कि 30 मई से इंग्लैंड में शुरू हो रहे वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन करेगी। ली ने भारतीय विकेटों को लेकर हुए सवाल पर कहा- मैं ऐसी विकेट बनाने की अपील करूंगा जिससे तेज गेंदबाजों को मदद मिले। मैं ऐसी पिच देखना चाहता हूं जिसमें तेज गेंदबाजों के लिए कुछ हो। पिच पर थोड़ी घास हो जिससे गेंदबाजों को तेज गेंद फेंकने का मौका मिले।