मैच के पहले दिन एक समय टीम इंडिया पूरी तरह छाई हुई थी लेकिन दूसरे दिन मैच पूरी तरह बदल गया, जिसकी वजह रही कप्तान विराट कोहली और हेड कोच रवि शास्त्री की रणनीति.पूरे दौरे की तरह ओवल में भी टीम इंडिया ने गलत प्लेइंग इलेवन चुनी है. टीम इंडिया ने ओवल टेस्ट में सिर्फ 4 स्पेशलिस्ट गेंदबाज खिलाए जिसकी वजह से अब पांचवां टेस्ट भी टीम इंडिया गंवा सकती है. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जसप्रीत बुमराह ने प्लेइंग इलेवन में खेल रहे सिर्फ 4 गेंदबाजों पर बड़ा बयान दिया. बुमराह ने कहा, ‘अगर टीम में एक और गेंदबाज खेल रहा होता तो हमें कुछ सहूलियत मिलती. जब आप सिर्फ 4 गेंदबाजों के साथ खेल रहे होते हैं तो आपको और ज्यादा ओवर फेंकने होते हैं. हमने पहले दो दिन दिल से गेंदबाजी की थी, हमने काफी ज्यादा ओवर फेंके. कभी-कभी एक और गेंदबाज खिलाने से दूसरे गेंदबाजों को ज्यादा आराम मिलता है’, जसप्रीत बुमराह के बयान से साफ है कि पांचवें टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में सिर्फ 4 गेंदबाज खिलाना कहीं ना कहीं टीम इंडिया को नुकसान दे रहा है. वैसे बुमराह ने इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों की भी तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘हम अच्छी स्थिति में थे लेकिन इंग्लैंड के पुछल्लों ने अच्छी बल्लेबाजी. हमने अच्छी जगह गेंद फेंकी लेकिन उन्होंने ज्यादा अच्छा खेल दिखाया.’