एशिया कप के छठे मुकाबले में अफगानिस्तान ने राशिद खान के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बांग्लादेश को 136 रन से हरा दिया कल शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 255 रन बनाए। जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 42.1 ओवरों में सिर्फ 119 रन ही बना सकी. इस मुकाबले में राशिद खान को मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्हो ने बल्लेबाजी में 57 रन नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली साथ ही गेंदबाजी में 9 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट झटके.