टी20 महिला क्रिकेट विवाद दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है। हाल ही में आई खबरों के मुताबिक भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर और मिताली राज सोमवार को यहां टीम प्रबंधक त्रुप्ति भट्टाचार्य के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीईओ राहुल जौहरी से मिलीं। सूत्रों के अनुसार, दोनों खिलाड़ियों ने बीसीसीआई के अन्य अधिकारियों से भी मुलाकात की और सेमीफाइनल मुकाबले में अंतिम-11 खिलाड़ियों के चयन को लेकर हुए मामले में अपने विचार साझा किए।
यह विवाद तब शुरू हुआ था, जब फॉर्म में चल रही अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज को इंग्लैंड के खिलाफ अंतिम-11 में शामिल नहीं किया गया था। मैच के बाद हरमनप्रीत ने यह भी कहा कि उन्हें कोई पछतावा नहीं है। लेकिन, भारतीय टीम की इंग्लैंड के हाथों हार के बाद मिताली राज को इलेवन से बाहर बैठाने के मामले ने बहुत ही ज्यादा तूल पकड़ लिया था और हरमनप्रीत कौर और टीम मैनेजमेंट पूर्व क्रिकेटरों सहित मीडिया के निशाने पर आ गए थे।