क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें हर दिन कई अनोखे रिकॉर्ड बनते व टूटते रहते हैं। यही कारण है कि इसे अनिश्चितताओं का खेल माना जाता है। इस खेल में कब क्या हो जाए, किसी को कुछ भी नहीं पता चलता। हर पल इस खेल का रोमांच लोगों के दिल में बस कर धड़कनों के साथ उनकी नर्व्स तक को जकड़ लेता है, जिसके कारण मैच की जीत या हार के बाद लोगों के इमोशंस बाहर झलक पड़ते हैं।
क्रिकेट में मैदान में अक्सर हमें हाई वोल्टेज मैच देखने को मिलते रहते हैं, जिसके चलते एक ऐसा मैच देखने को मिला, जिसमें सिर्फ एक छक्का जड़ते ही टीम की जीत पक्की हो गई। जी हां, आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के क्वालीफायर्स में मलेशिया और म्यांमार के बीच मैच खेल गए मैच में दोनों टीमों को मिलाकर कुल 20 रन ही बने।
पहले बल्लेबाजी करने आई म्यांमार की टीम ने 10.1 ओवर में अपने 9 विकेट चटकवाकर महज 8 रन का ही स्कोर बना पाई। उनका एक भी बल्लेबाज अपनी प्रतियोगी टीम के आगे टिक नहीं सका और इस दौरान हुई बारिश ने मैच में खलल भी डाल दिया। जहां म्यांमार टीम के 6 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए, वहीं मलेशिया के गेंदबाज पवनदीप सिंह ने 4 ओवर में 1 रन देकर विपक्षी टीम के पांच विकेट चटकाए। म्यांमार की टीम ने अपने 8 रन का स्कोर सिर्फ एक-एक रन लेकर ही बनाया था। यह टीम इस मैच में एक भी चौका या छक्का लगाने में कामयाब नहीं हो पाई।
एक छक्के से जीता मैच
बारिश के बाद विपक्षी टीम के पास केवल 8 रन का ही लक्ष्य आठ ओवरों में था। मलेशिया की भी शुरुआत काफी खराब हुई, जहाँ उनके ओपनर बल्लेबाज पहले ओवर में आउट होकर निकल गए, वहीं सुहान अलागाराथनम ने छक्के के दम पर अपनी टीम को विजेता बना दिया। मलेशिया को 8 विकेट से जीत दिलाते हुए यह टी-20 मुकाबले का मैच अपने नाम कर लिया।