कैचेस विन मैचेस’ का रोल क्रिकेट के खेल में काफी अहम होता हैं। एक कैच आपको मैच जीता और हरा सकता हैं। ऐसे में भारतीय टीम ने विदेशी सरजमीं पर फतह हासिल करने के लिए एक नए साथी को शामिल किया हैं। अक्सर देखा जाता है भारतीय खिलाड़ी विदेशी पिचों पर स्लिप में फील्डिंग करने में नाकाम रहतें हैं और कई सारे कैच भी टपका देते हैं। जिसके चलते कभी-कभी मैच भी गंवाना पड़ जाता हैं।
ऐसे में इस समस्या का निदान पाने के लिए भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज दौरे के बीच में ही एक स्लिप कैचिंग मशीन को टीम में शामिल किया हैं। यह मशीन खिलाड़ियों को स्लिप में कैच करने का अभ्यास करवाएंगी। जिससे आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे में खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी।
इस नयी कैचिंग मशीन को शामिल करने के साथ टीम के फील्डिंग कोच आर. श्रीधर ने कहा, “ इस मशीन को हमने अपने दल में एक खिलाड़ी की तरह शामिल किया हैं। यह हमारे खिलाड़ियों को तेज़ी से स्लिप में कैचिंग प्रैक्टिस करवाएगी, जिससे रिफ्लेक्शन के समय का भी हमे पता चल पायेगा। इसके साथ ही इस मशीन के द्वारा स्लिप कैचिंग में कम समय में ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी प्रैक्टिस कर पाएंगे। जिससे समय की काफी बचत होगी।”
इसके आगे श्रीधर बोले, “ इस मशीन में हम गेंद की स्पीड व स्विंग दोनों मन मुताबिक सेट कर सकतें हैं। जिसके चलते यह ना सिर्फ विदेशी बल्कि भारतीय जमी पर भी कारगार साबित होगी। इससे लो स्लिप कैचिंग प्रैक्टिस भी की जा सकती हैं।”
आपको बता दें की हाल ही में भारत ने वेस्टइंडीज का दो टेस्ट मैचों की सीरीज़ में सूपड़ा साफ़ कर दिया हैं। जिसके बाद अब उसे नवंबर माह में ऑस्टेलिया का दौरा करना हैं। इस लिहाज से टीम ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी के बाद अब फील्डिंग पर भी जोर देना शुरू कर दिया हैं। ऐसे में ये मशीन कितना कारगार साबित होती हैं। इसका पता ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान होने वाली टेस्ट सीरीज़ में लग जायेगा।