हैदराबाद के राजीव गाँधी स्टेडियम में खलें जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने वाले कैरिबियाई कप्तान जेसन होल्डर ने तो अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाया मगर भारतीय तेज़ गेंदबाज उमेश यादव के तूफ़ान के आगे वेस्टइंडीज की टीम टिक नहीं सकी। उमेश ने दूसरे टेस्ट मैच में कातिलाना गेंदबाजी का नज़ारा पेश करतें हुए 10 विकेट अपने नाम किये।
दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में उमेश ने अपनी गेंदों से वेस्ट इंडीज़ पर ऐसा हमला बोला कि मेहमान टीम सिर्फ़ 127 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसके चलते भारत को 72 रनों का आसान लक्ष्य मिला। जिसे भारतीय ओपनरों में 17वें ओवर में ही हासिल कर लिया।
ओपनर लोकेश राहुल और पृथ्वी शॉ 33-33 रन बनाकर नाबाद लौटे। जीत दिलाने वाले रन पहली टेस्ट सीरीज़ खेल रहे पृथ्वी शॉ के बल्ले से निकले। इस तरह पृथ्वी भारत के सबसे छोटे ऐसे बल्लेबाज बने जिनके बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में जीत वाले रन निकलें।
पृथ्वी, रहाणे और पंत ने भेदा कैरिबियाई किला
हैदराबाद टेस्ट के शुरुआती सात सत्र यानी तीन दिन के खेल के पहले सत्र तक किसी ने यह है सोचा था की मैच आज ही खत्म हो जायेगा। वेस्टइंडीज की पहली पारी में कप्तान होल्डर ने 52 रन की उपयोगी पारी खेली और शतकवीर रोस्टन चेज़ के साथ मिलकर 104 रन की अहम साझेदारी की। जिसके चलते वेस्ट इंडीज़ टीम 311 रन बनाने में कामयाब रही।
इसके बाद भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले मैच की तरह इस बार भी ओपनर बल्लेबाज के.एल राहुल 4 रन बनाकर एक बार फिर इनस्विंग का शिकार बने। कप्तान होल्डर ने बल्ले के बाद गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया और पहली पारी में पांच विकेट अपने नाम किये। भारत की ओर से पृथ्वी शॉ 70, अजिंक्य रहाणे 80 और ऋषभ पंत के 92 रनों की पारी ने कैरिबियाई चक्रव्यूह को भेदा। जिसके चलते टीम 367 के स्कोर पर ऑलआउट हो गई और भारतीय टीम उम्मीद के मुताबिक बड़ी बढ़त लेने में कामयाब नही हो पायी।
तीसरे दिन फिर आया उमेश का तूफ़ान
ऐसे में पहली पारी में वेस्ट इंडीज़ के छह बल्लेबाज़ों को आउट करने वाले उमेश ने तीसरे दिन दूसरी पारी में सिर्फ़ 45 रन देकर चार विकेट लिए। इस तरह कुल 10 विकेट उमेश के नाम हो गए।
उमेश यादव ने मैच में 133 रन देकर 10 विकेट लिए। वो घरेलू ज़मीन पर एक टेस्ट में दस विकेट लेने वाले तीसरे तेज़ गेंदबाज़ हैं। उनके पहले कपिल देव और जवागल श्रीनाथ ने ये कमाल किया था। भारत के लिए दूसरी पारी में रविंद्र जडेजा ने तीन, आर अश्विन ने दो और कुलदीप यादव ने एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने राजकोट में खेले गए पहले टेस्ट मैच में एक पारी और 272 रन से जीत दर्ज़ की थी। जो की भारत की टेस्ट क्रिकेट में अब तक की सबसे बड़ी जीत रही।