क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर मैदान में दोबारा वापसी रक्तने नज़र आ रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से गुजरात के ख़िलाफ़ 30 रन देकर पांच विकेट झटके थे। जिसके बाद अब उन्होंने असम के खिलाफ 7 विकेट ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए. जिसमे दो ओवर मेडन भी डालें। मुंबई और असम के बीच यह मुकाबला अंडर-19 घरेलू वनडे टूर्नमेंट वीनू मांकड़ ट्रोफी के तहत खेला गया।
अर्जुन की घातक गेंदबाजी की बदौलत उनकी टीम ने 10 विकेटों की आसान जीत दर्ज की। मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया। जबरदस्त फॉर्म में चल रहे अर्जुन ने दानिश अहमद (1) को LBW करते हुए उसकी शुरुआत खराब कर दी। इसके बाद उन्होंने अपने अपने दूसरे स्पेल में ऋषिकेश बोरा (1) और ऋतुराज विश्वास (0) को पविलियन भेजते हुए विपक्षी टीम पर दबाव बना दिया।
नतीजा यह हुआ कि असम की टीम 40.4 ओवरों में सभी विकेट खोकर सिर्फ 99 रन ही बना सकी। अर्जुन के अलावा मुंबई के लिए दिव्यांश ने दो विकेट झटके। छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई की टीम ने 21.5 ओवरों में बिना विकेट गंवाए 102 रन बनाकर 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। उसके लिए ओपनर यशस्वी ने नाबाद 56 और सुवेद ने नाबाद 41 रनों की पारी खेली।
यह मुकाला सूरत के लालभाई कॉन्ट्रैक्टर स्टेडियम में खेला गया। गौरतबल है कि अंडर-19 क्रिकेट में 24 सितंबर 1999 को जन्मे अर्जुन का यह आखिरी साल है। वह अगले साल 20 वर्ष के हो जाएंगे। जूनियर लेवल पर जिस तरह से वह प्रदर्शन कर रहे हैं उसे देखते हुए जल्द ही उनके सीनियर टीम में चुने जाने की उम्मीद है।