लोकसभा चुनाव के पांच चरण पूरे होने के बाद अब दिल्ली की लड़ाई दिल्ली की गलियों तक ही पहुंच गई है. छठे चरण के तहत 12 मई को दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीटों पर मतदान होना है, जिसके लिए जमकर प्रचार किया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को कांग्रेस के स्टार प्रचारक नवजोत सिंह सिद्धू दिल्ली के तिलकनगर इलाके में पहुंचे, जहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति लालकृष्ण आडवाणी का नहीं हुआ, वो देश का कैसे हो सकता है.
बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के बहाने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पूरी पार्टी नरेंद्र मोदी की आलोचना करती रही है. हाल ही में राहुल गांधी ने हरियाणा के भिवानी में एक रैली से पीएम मोदी को बॉक्सर बताते हुए कहा था कि उन्होंने अपने कोच लालकृष्ण आडवाणी को पंच मारा. अब नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने भाषण में लालकृष्ण आडवाणी का नाम लेकर पीएम मोदी की आलोचना की है और कहा है कि जो व्यक्ति आडवाणी का नहीं हुआ, वो देश का कैसे हो सकता है.
नवजोत सिंह सिद्धू ने इसके अलावा ये भी कहा कि कुछ मोदी भाग गए हैं और एक झूठ बोल रहा है. सिद्धू ने अपने चिर-परिचित अंदाज में कहा कि मोदी आया तो न्यूज खत्म, व्यापार खत्म और इस बार आया तो हिंदुस्तान खत्म. इसलिए अबकी बार, बस कर यार.
सिद्धू ने कहा कि बड़े उद्योगपतियों की हजारों करोड़ रुपये की संपत्ति है, लेकिन उनके यहां सीलिंग क्यों नहीं हो रही है. सिद्धू ने कहा, ' भगत सिंह कहते थे, गूंगी बहरी सरकार को जगाने के लिए धमाका जरूरी है. कुम्भकरण भी 6 महीने में उठ जाता था. यह सरकार 5 साल से सो रही है'.