लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान गुरुवार को हो रहा है। इसमें अब तक कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व वित्त मंत्री रहे पी चिदंबरम ने मतदान किया। वह शिवगंगा के कराईकुडी में बनाए गए मतदान केंद्र में सुबह करीब सात बजे ही पहुंच गए थे। भाजपा नेता और रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने बेंगलुरू में वोट डाला। मणिपुर की गवर्नर नेजमा हेप्तुल्ला ने इंफाल के एक मतदान केंद्र में वोट डाला। बेंगलुरू में निर्दलीय उम्मीदवार और अभिनेता प्रकाश राज मतदान करने पहुंचे। अभिनेता कमल हासन और उनकी बेटी श्रुति हासन ने तमिलनाडु में मतदान किया। पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर किरन बेदी ने मतदान किया। लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 13 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार और जम्मू-कश्मीर भी वोटिंग का सिलसिला शुरू हो चुका है। यूपी की 8 सीटों, बिहार की पांच सीटों, महाराष्ट्र की 10 सीटों, ओडिशा और असम की पांच-पांच सीटों, जम्मू-कश्मीर में दो सीटों और मणिपुर व पुडुचेरी की एक-एक सीट पर मतदान हो रहा है।