लोकसभा चुनाव के लिए आने वाले चरणों के प्रचार के लिए नेताओं के दौरे जारी हैं. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. शुक्रवार को यूपी के गुरसराय में प्रियंका ने चुनावी सभा को संबोधित किया, इस दौरान उनका अलग अंदाज दिखा.
स्थानीय नेताओं ने यहां प्रियंका का सम्मान किया और उन्हें एक तलवार भेंट की. इस दौरान मंच पर प्रियंका ने तलवार भी लहराई. यहां जनसभा करने से पहले प्रियंका ने एक मेगा रोड शो भी किया, जहां बड़ी भीड़ उमड़ी.
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी लगातार उत्तर प्रदेश का दौरा कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने कानपुर में भी रोड शो किया था, जहां उन्होंने जयप्रकाश जायसवाल के लिए वोट मांगे थे.
प्रियंका को इस बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पूर्वी उत्तर प्रदेश की जिम्मेदारी दी है, ऐसे में वह लगभग हर सीट पर पहुंच कर चुनावी सभाओं को संबोधित कर रही थीं.
एक दिन पहले ही प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की अटकलों पर रोक लग गई थी. जब कांग्रेस ने वाराणसी से अजय राय को उम्मीदवार घोषित किया था. पहले ऐसी खबरें थीं कि प्रियंका गांधी वाराणसी से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ सकती हैं.
लेकिन इन अटकलों पर विराम लग गया. कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नहीं चाहते थे कि प्रियंका वाराणसी से चुनाव लड़ें. राहुल का मानना है कि विपक्ष के बड़े नेताओं के खिलाफ सीधी लड़ाई की राजनीति सही नहीं है.