लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के लिए कांग्रेस द्वारा सपा-बसपा गठबंधन (SP-BSP Alliance) के लिए यूपी में सात सीटें छोड़ने पर मायावाती और अखिलेश यादव दोनों के निशाना साधने पर कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जवाब दिया है. प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra)का कहना है कि हम लोगों का एक ही मकसद है भाजपा (BJP) को हराना. बसपा सुप्रीमो और सपा प्रमुख की सख्त प्रतिक्रिया पर सवाल पूछे जाने पर प्रियंका गांधी ने कहा, 'हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते, हमें किसी के साथ कोई दिक्कत नहीं है. हमारा मकसद भाजपा को हराना है, यही मकसद उन लोगों का है.' बता दें, रविवार को कांग्रेस ने एलान किया था कि वह लोकसभा चुनाव में सात सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारेगी. ये वो सीटें हैं, जहां से बसपा और सपा पार्टी के बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं.