मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता के माझेरहाट ब्रिज हादसे के बाद बुधवार की शाम घटनास्थल का दौरा करने पहुंचीं। दक्षिण कोलकाता में पुल के ढह जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोक निर्माण विभाग और कोलकाता महानगर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की एक बैठक बुलाने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही सभी पुलों की एक विस्तृत रिपोर्ट भी मांगी है। ममता बनर्जी की बैठक राज्य सचिवालय नबन्ना में होगी, जिसमें कोलकाता और बंगाल पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। आपकों बतादें की माजेरहाट में एक पुल का एक हिस्सा मंगलवार को लगभग 4.30 बजे ढह गया था, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए है।