वाराणसी लोकसभा सीट से कांग्रेस ने ताल ठोक दिया है. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस ने अजय राय को दूसरी बार मैदान में उतारा है. बीते चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अजय राय को करारी शिकस्त दी थी. 2014 की मोदी लहर में अजय राय अपनी जमानत तक नहीं बचा पाए थे. हालांकि इस बार अजय राय अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. सोमवार को उन्होंने वाराणसी सीट से नामांकन दाखिल किया. उनके रोड शो में प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर भी मौजूद रहे. नामांकन से पहले राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका वाड्रा ने अजय राय से मोबाइल पर बात कर उन्हें बधाई दी. aajtak.in से खास बातचीत में अजय राय ने कहा कि पीएम मोदी यहां इवेंट मैनेजमेंट प्रोग्राम करने आए थे. उनके मेगा रोड शो में वाराणसी के लोग नहीं थे.
विकास के नाम पर सिर्फ 15 किमी. की सड़क बनी है
अजय राय ने कहा कि किसी रोड शो में एक ड्रेस कोड में हजारों की संख्या में लोग नहीं शामिल होते हैं. यह इवेंट प्रोग्राम था. स्थानीय लोग किसी नेता के साथ ड्रेस कोड में नहीं जाते हैं. वह खुद ब खुद उनके साथ जुड़ जाते हैं. अजय राय ने कहा कि 2019 में मोदी ने लोगों को छल करके जीत हासिल की थी. अब वह नहीं जीत पाएंगे. अजय राय ने कहा कि मोदी ने गंगा सफाई के नाम पर कोई काम नहीं किया है. विकास के नाम सिर्फ 15 किलोमीटर लंबी सड़क बनारस में बनी है.
प्रियंका गांधी के लड़ने की थी चर्चा
गठबंधन और पीएम मोदी से चुनौती के सवाल पर अजय राय ने कहा कि बनारस मेरी जन्म और कर्म भूमि है. मैं लोगों के बीच रहता हूं. भाजपा और गठबंधन से कोई फर्क नहीं पड़ेगा. बता दें कि अजय राय के नाम की घोषणा से पहले पहले कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा यहां जोरों पर थी. हालांकि बाद में कांग्रेस ने अजय राय का नाम प्रस्तावित करके प्रियंका गांधी के वाराणसी से चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगा दिया था.
अजय राय ने बीजेपी से किया था सियासी आगाज
1996 में अजय राय बीजेपी के टिकट पर वाराणसी की कोइलसा विधासनभा सीट से चुनाव लड़े. उन्होंने 9 बार के सीपीआई विधायक उदल को 484 मतों के अंतर से हराया था. 2002 और 2007 का भी चुनाव अजय राय बीजेपी के टिकट पर इसी विधानसभा क्षेत्र से लड़े और जीते. 2009 में अजय राय वाराणसी लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट चाहते थे. पार्टी ने उन्हें टिकट देने से मना किया तो वह बीजेपी छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. 2009 का चुनाव अजय राय सपा के टिकट पर वाराणसी से लड़े और तीसरे नंबर पर रहे. अजय राय को इस चुनाव में 1.23 लाख वोट मिले थे. इस चुनाव में बीजेपी के मुरली मनोहर जोशी जीते थे.