प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनावों के दौरान अलग-अलग मीडिया चैनल्स को इंटरव्यू दे रहे हैं. पीएम मोदी के इन्हीं इंटरव्यू को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष ने निशाना साधा है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि डियर मोदी, आपके हालिया बयान, साक्षात्कार और वीडियो भारत को अलग-अलग एहसास दिला रहे हैं कि आप दबाव में टूट रहे हैं. हालांकि, निश्चित रूप से परिणामों को लेकर आपका परेशान होना सही है.
कांग्रेस के इस ट्वीट का जवाब देने में बीजेपी ने भी देरी नहीं की. बीजेपी ने अपने ट्वीट में लिखा डियर राहुल गांधी, इंटरव्यू की बात करते हैं तो, इंडिया टुडे के इंटरव्यू का आपका एक फोटो हमें मिला है. आप उस यादगार इंटरव्यू का वीडियो जारी करने की योजना कब बना रहे हैं?. ओह प्रतीक्षा करें - आप घबराए हुए हैं और उस इंटरव्यू से कुछ छिपाना चाहते हैं, है ना?
बीजेपी के ट्वीट का अब कांग्रेस ने जवाब दिया. अपने अध्यक्ष पर बीजेपी के हमले का जवाब देते हुए कांग्रेस ने ट्वीट किया कि बस हमें पीएम की प्रेस कॉन्फ्रेंस की तारीखें बता दें, हम एक विशेष स्क्रीनिंग करेंगे.
बता दें कि लोकसभा चुनावों के बीच पीएम मोदी अलग-अलग न्यूज चैनल्स को इंटरव्यू दे रहे हैं. राहुल गांधी पीएम मोदी के इन्हीं इंटरव्यू का हवाला देते हुए कहते हैं कि आजकल पीएम के चेहरे का रंग उड़ा हुआ है. वो परेशान रहते हैं. वो हार रहे हैं, चेहरा सूखा है, वह झिझक-झिझक कर बोल रहे हैं.
मोदी प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद एक बार भी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं किए हैं. पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री मोदी के संवाददाता सम्मेलन नहीं करने को लेकर कांग्रेस एवं पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी उन पर कई बार कटाक्ष कर चुके हैं.
पीएम मोदी के प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करने को लेकर कांग्रेस ने गुरुवार को एक बार फिर तंज कसा और कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की तारीख बता दें हम विशेष स्क्रीनिंग करेंगे.