कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज उत्तर कर्नाटक के हावेरी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही वे लोकसभा चुनाव के लिए राज्य में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत भी करेंगे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव ने कहा कि राहुल गांधी हावेरी में जनसभा को संबोधित कर राज्य में चुनावी शंखनाद करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव से पहले राहुल गांधी की रैली को लेकर उत्साह बताया है वहीं कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन के घटक दल जद-एस से चुनाव पूर्व गठबंधन कर भाजपा के खिलाफ एकजुट होकर मुकाबले का निर्णय किया है। लेकिन अभी तक दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर पूर्ण सहमति नहीं बन सकी है। सूत्रों का कहना है कि जद-एस के साथ सीटों के बंटवारे पर प्रदेश कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के साथ अलग से बैठक कर विचार-विमर्श भी कर सकते हैं।