केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की न्याय योजना को अपने निशाने पर लिया. जेटली ने कहा है कि कांग्रेस ने सात दशकों से देश को सिर्फ धोखा दिया है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने गरीबों के लिए बहुत काम किया है. पीएम किसान निधि योजना कांग्रेस शासित कई राज्यों में लागू नहीं की गई है. गरीबों के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने कई योजनाएं शुरू की हैं जिन्हें कुछ राज्यों में लागू ही नहीं किया गया है.
वित्त मंत्री जेटली ने कहा कि राहुल गांधी की न्याय योजना महज एक चुनावी धोखा है. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने विपक्ष पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि जिन राज्यों में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकारें नहीं हैं, वहां इन योजनाओं को लागू क्यों नहीं किया जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी ने इशारा किया कि देश के न्यूनतम बीस प्रतिशत लोगों को आमदनी प्रतिशत के रूप में देगी. जिनकी आमदनी 12,000 रुपए से नीचे है, उनका बकाया हम पूरा करेंगे. कांग्रेस गरीबी हटाने के नाम पर छल कपट करती रही है. कांग्रेस गरीबी हटाने के नाम पर चुनाव जीतती है लेकिन गरीबी वितरित करने का रिकॉर्ड रहा है.
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक इतिहास रहा है. गरीबी और गरीबी हटाने के नाम पर व्यवसाय करने का रहा है. उनका इतिहास गरीबी हटाने के नाम नहीं रहा है. गरीबी हटाने के साधन पर भी उनका ध्यान नहीं रहा है. योजनाओं के नाम पर छल कपट रहा है.