ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने सोमवार को मथुरा लोकसभा सीट से बतौर बीजेपी प्रत्याशी अपना नामांकन भरा. साथ ही उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वे अगली बार चुनाव नहीं लड़ेंगी. वह युवाओं को आगे आने का मौका देंगी और खुद संगठन के कार्य करना पसंद करेंगी.
सोमवार सुबह वृंदावन स्थित बांकेबिहारी मंदिर में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूजा अर्चना करने के बाद हेमा मालिनी ने मथुरा के कलेक्ट्रेट दफ्तर में जाकर अपना नामांकन भरा. इस दौरान उनके समर्थक, चुनाव संयोजक और पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. डीपीगोयल समेत 4 और प्रस्तावक भी उनके साथ पहुंचे थे. इसके बाद हेमा ने एक चुनावी रैली भी संबोधित की. रैली के बाद आज तक से विशेष बातचीत में हेमा मालिनी ने अपने 5 साल के कामकाज का लेखा-जोखा दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि उनके काम के दम पर मथुरा की जनता उन्हें दोबारामौका देगी.
हेमा मालिनी ने कहा, 'मैंने 5 साल में बहुत सारे काम किए हैं जिसकी पूरी लिस्ट मेरे पास है (दिलचस्प तरीके से लिस्ट दिखाते हुए) और मुझे उम्मीद है कि लोगों को मेरा काम पसंद आएगा.'
अपने आलोचकों को जवाब देते हुए हेमा मालिनी ने कहा कि उन्हें मैं भले दिखाई न दूं, लेकिन अपने क्षेत्र में मैं लगातार आती रही हूं और लोगों के बीच रही हूं. साथ ही उन्होंने कहा कि 2019 का चुनाव प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर लड़ा जाएगा क्योंकि जो मोदी ने किया वहइससे पहले कभी किसी ने नहीं किया.