कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रवाद के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी को घेरते हुए बुधवार को कहा कि जैश-ए-मोहम्मद के वैश्विक आंतकवादी मसूद अजहर को हिंदुस्तान की जेल से निकालकर बीजेपी की सरकार ने कंधार भेजा था, न कि कांग्रेस की सरकार ने.
ग्वालियर लोकसभा सीट के लिए पार्टी प्रत्याशी अशोक सिंह के लिए प्रचार करने आए राहुल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मैं राष्ट्रवाद की बात करता हूं. मैं उनसे (बीजेपी और पीएम मोदी) पूछना चाहता हूं, जो आतंकवादी है मसूद अजहर, उसको पाकिस्तान कांग्रेस पार्टी ने भेजा था क्या?’
उन्होंने आगे कहा, ‘इसको हवाई जहाज में बैठाकर कंधार क्या कांग्रेस पार्टी ने भेजा था? क्या हमारा मंत्री हवाई जहाज में बैठा था? क्या हमारे मंत्री ने आतंकवादी संगठन को पैसा दिया था?’
राहुल ने कहा, ‘नहीं. बीजेपी की सरकार ने हिन्दुस्तान की जेल से उस आतंकवादी को निकाला, हवाई जहाज में डाला, बीजेपी का मंत्री उस हवाई जहाज में बैठा और जैश ए मोहम्मद को पैसा बीजेपी के मंत्री ने दिया.’
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘और उसी आतंकवादी ने पुलवामा में सीआरपीएफ के जवानों की हत्या की. नरेंद्र मोदी जी को जवाब देना चाहिए. ये (आतंकवादी मसूद अजहर को छोड़ने का) काम किसने किया. ये काम नरेंद्र मोदी जी और बीजेपी ने किया. देश को ये क्यों नहीं बताते. नहीं बोल सकते. नहीं बोल सकते, क्योंकि सच्चाई यही है. नरेंद्र मोदी सच्चाई बोलना नहीं जानते.’
राहुल ने कहा, ‘मोदी को कहना चाहिए था कि भाईयो-बहनों, आपने मुझपर भरोसा किया. मैंने कहा था दो करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, नहीं कर पाया. गलती हो गई. माफी मांग लेनी थी और (कहना था) इस बार मैं (मोदी) ऐसा करके दिखा दूंगा.’
उन्होंने कहा, ‘अगर इस चुनाव में नरेंद्र मोदी सच बोल जाते, कह देते कि हां मैंने झूठे वादे किए, मैंने गलती की, तो जो हिंदुस्तान का उनपर भरोसा था जो टूट गया है, शायद वह थोड़ा सा बच जाता. मगर नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि हिंदुस्तान की जनता को कोई समझ नहीं. सोचते हैं कि जो भी दिल में आता है कर लें. नहीं, मोदी जी ये देश गरीब जरूर है मगर यह देश बहुत होशियार है. ये देश सच्चाई को पहचानता है समझता है और मन बना लिया कि नरेन्द्र मोदी को इस बार हराना है.’