पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के खिलाफ आज कांग्रेस भारत बंद का आह्वान कर रही है इस विरोध प्रदर्शन में आम आदमी पार्टी ने शामिल होने से मना कर दिया है आप’ के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कांग्रेस पर तज कसते हुए कहा,कि भारत बंद का मुद्दा सही है लेकिन कांग्रेस को ईंधन मूल्य वृद्धि और भारतीय रुपये में गिरावट के मुद्दे पर कोई नैतिक अधिकार नहीं है और कांग्रेस सरकार के भारत बंद को हजम कर पाना मुशकिल है साथ ही उन्होंने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा की पेट्रोल और डीजल कीमतों में बढ़ोतरी और भारतीय रुपये में रिकॉर्ड गिरावट से सरकार नागरिकों पर जुर्म कर रही है वहीं तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि वह पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी जैसे मुद्दों को उठाती रहेगी, लेकिन आज भारत बंद के पक्ष में समर्थन देने से मना कर दिया है।