भारत-अमेरिका के रक्षा- विदेश मंत्रियों की टू प्लस टू वार्ता के लिए अमेरिकी रक्षा मंत्री जैम्स मैटिस और विदेश मंत्री माइक पोम्पियो देर शाम दिल्ली पहुंचे टू प्लस टू वार्ता से पहले अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के साथ बैठक होगी टू प्लस टू वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी होगा और दोनों अमेरिकी मंत्रियों की पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अहम बैठक होगी सूत्रों ने बताया कि इस टू प्लस टू वार्ता में भारत रूस के साथ 40हजार करोड़ के हवाई रक्षा मिसाइल तंत्र एस-400 सौदे पर अमेरिका को आगे बढने की जानकारी देगा अमेरिका की कोशिश भारत को इस सौदे से दूर रहने के लिए मनाने की है हालांकि संकेत साफ है कि भारत इस मामले में कदम पीछे नहीं खींचने का साफ संदेश देगा.