भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने फिल्म अभिनेता सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है. सनी देओल जीत हासिल करने के लिए चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए हैं. लेकिन जब एक रैली के दौरान उनसे बालाकोट स्ट्राइक के बारे में पूछा गया तो सनी देओल कहा कि उन्हें इन सब चीजों के बारे में कोई जानकारी नहीं है. मैं देश सेवा करने आया हूं.
असल में, उन्होंने यह बात एक पत्रकार के साथ बातचीत में कही. उन्होंने कहा, 'मैं देश की सेवा करने आया हूं. मैं यहां जीतूंगा तो लोगों की सेवा करूंगा. क्योंकि लोग अक्सर कहते हैं कि राजनेता कुछ काम नहीं करते हैं...तो मैंने भी सोचा कि मैं भी जाकर देखूं कि क्यों नहीं कर सकते. इरादा सही हो तो सब कुछ हो सकता है.'
फिल्मों में 'ढाई किलो हाथ' वाले डायलॉग के बारे में पूछे जाने पर सनी देओल ने कहा कि वह सब बातें फिल्मों की हैं. हमने पॉजिटिव कैरेक्टर की फिल्में की हैं. इसी के हिसाब से लगता है कि मैं सभी के साथ जुड़ गया हूं, और मेरे अंदर भावना भी ऐसी ही है. मोदी जी ने पिछले पांच सालों में बहुत अच्छा काम किया है. देश को जोड़कर रखा और आगे बढ़ाया. वह अच्छे नेता हैं.
जब पत्रकार ने यह पूछा कि आपको लगता है कि बालाकोट स्ट्राइक चुनाव जीतने में मददगार होगा या देश को जोड़ने का कारगर तरीका साबित होगा तो सनी देओल ने कहा कि कौन सा स्ट्राइक्स? फिर पत्रकार ने बताया कि सरकार ने बालाकोट स्ट्राइक किया था. इस पर सनी देओल ने कहा कि देखिए मुझे इतनी चीजों के बारे में पता नहीं है. मैं यही कहना चाहूंगा कि मैं यहां चुनाव लड़ने आया हूं, जीत जाऊंगा, फिर आपके साथ बाकी सारी चीजों पर बात करूंगा. फिलहाल मैं चाहता हूं कि यहं से जीतकर देश की सेवा करूं.
गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद भारत ने पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी शिविरों को निशाना बनाते हुए एयर स्ट्राइक की थी.