मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज रायगढ़ जिले में रामभांठा में संत माइकेल अंग्रेजी माध्यम स्कूल के नये विद्यालय भवन का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री बघेल ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षा प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखती है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यक्ति को बेहतर इंसान बनाती है एवं व्यक्ति जीवन में नई ऊंचाईयां प्राप्त करता है।
उन्होंने कहा कि बच्चों को जिस क्षेत्र में रूचि हो उस क्षेत्र में उन्हें बढ़ावा देने का कार्य अभिभावक एवं समाज करें। बच्चों के व्यक्तित्व विकास का बेहतर अवसर प्रदान करें ताकि वे प्रदेश एवं देश की सेवा कर सकें। उन्होंने कहा कि बच्चों के पढ़ने के लिए अच्छे पढ़ाई का वातावरण होना जरूरी है। उन्होंने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि आज एक अच्छा स्कूल कैम्पस बच्चों के लिए मिला है, जहां उन्हें अच्छी शिक्षा मिलेगी और वे अच्छे नागरिक बनेंगे। उन्होंने बालिकाओं द्वारा किए गए शास्त्रीय नृत्य की सराहना की। उन्होंने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक अच्छा स्कूल कैम्पस नगरवासियों को मिला है। इस अवसर पर विधायक प्रकाश नायक, लालजीत सिंह राठिया, चक्रधर सिदार, कलेक्टर यशवंत कुमार, पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल, बिशप पतरस मिंज, बिशप पाल टोप्पो एवं सरजियस मिंज सहित बड़ी संख्या में बच्चें एवं नागरिक उपस्थित थे।