दिल्ली के रण में विजय पताका फहराने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बुधवार को रोड शो किया. उत्तर पूर्वी दिल्ली से कांग्रेस प्रत्याशी शीला दीक्षित के लिए प्रचार करते हुए प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा और चुनौती दी. प्रियंका ने कहा कि पीएम मोदी नोटबंदी और जीएसटी पर चुनाव लड़कर दिखाएं.
प्रियंका ने कहा कि एक दिल्ली की लड़की आपको खुली चुनौती दे रही है. चुनाव के आखिरी दो चरण नोटबंदी पर लड़िए, जीएसटी पर लड़िए, महिलाओं की सुरक्षा पर लड़िए और उन वादों पर लड़िए जो आपने देश के नौजवानों से किए थे और धोखा दिया उन पर लड़िए.'
पीएम मोदी पर सीधा हमला बोलते हुए प्रियंका ने कहा, 'मौजूदा हालात ऐसे हो गए हैं कि किसी बच्चे को जब होमवर्क दिया जाए तो स्कूल आकर बोले कि क्या करूं नेहरू जी ने मेरा पर्चा ले लिया, छुपा दिया. मैं क्या करूं इंदिरा जी ने कागज की कश्ती बना दी मेरे होमवर्क की और किसी पानी में डूबो दी.'
प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं दिल्ली में पैदा हुई हूं. महरौली से मजनू का टीला सब जानती हूं. ये 7 रेस कोर्स में बंद रहे हैं. मैं दिल्ली में 47 साल से रह रही हूं. दिल्ली की जनता मेरे हर दर्द में शामिल रही है. उन्होंने कहा कि अब बहुत हो गया है, हमें मोदी को हराना है. प्रियंका के रोड शो के दौरान 'चौकीदार चोर है' के नारे भी लगे. प्रियंका ने शीला दीक्षित के पक्ष में वोट करने की अपील की.