बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भगवान राम की नगरी अयोध्या से सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनौती देंगी. बीजेपी के हार्ड हिंदुत्व के जवाब में कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व कार्ड चल रही है. यही वजह है कि बीजेपी जिस अयोध्या मुद्दे सहारे अपनी राजनीतिक जमीन को देश भर में मजबूत कर सत्ता के सिंहासन पर विराजमान है. प्रियंका गांधी ने अब उसी पिच पर उतरकर बीजेपी को मात देने की रणनीति बनाई है, जिसके तहत बुधवार को वह अयोध्या का दौरे पर पहुंच रही हैं.
प्रियंका गांधी का दूसरा यूपी दौरा अयोध्या में होने जा रहा है. प्रयागराज से वाराणसी तक बोट यात्रा के बाद अब प्रियंका गांधी रेल और सड़क जरिए अयोध्या की यात्रा करेंगी. प्रियंका बुधवार को सुबह कैफियत एक्सप्रेस से फैजाबाद पहुंचेंगी. प्रियंका अपना रोड शो का आगाज अयोध्या से हनुमानगढ़ी में दर्शन के साथ शुरू करेंगी. इसके बाद अयोध्या शहर में उनका काफिला गुजरेगा और रोड शो की तर्ज पर अयोध्या की गलियों की खाक छानकर कांग्रेस के चुनावी प्रचार अभियान को धार देंगी.