दिल्ली में बीजेपी के स्टार प्रचारक सनी देओल के रोड शो से पहले दो गुटों में जमकर मारपीट हुई है. मौके पर पुलिस पहुंच गई है और हालात पर काबू पाने की कोशिश कर रही है. बता दें, आज सनी देओल दक्षिण दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के समर्थन में रोड शो करने वाले हैं. अभी वह रोड शो में शामिल होने नहीं पहुंचे हैं.
बताया जा रहा है कि दो पक्षों में मारपीट गाने को लेकर हुई. दरअसल, रोड शो से पहले गाना चल रहा था. गाना जिस गाड़ी पर बज रहा था उसे एक पक्ष सड़क के दूसरी तरफ ले जा रहा था. इस दौरान दूसरा पक्ष भड़क गया और दोनों के बीच जमकर मारपीट हुई. कई लोगों के कपड़े फाड़ दिए गए. मौके पर पुलिस पहुंच गई है.
क्या है पूरा कार्यक्रम
सनी देओल गुरुवार को पश्चिमी दिल्ली के बीजेपी प्रत्याशी प्रवेश सिंह वर्मा के लिए शो करने जा रहे हैं. वहीं दक्षिण दिल्ली में भी बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के समर्थन में गुरुवार शाम 3:30 बजे छतरपुर से रोड शो निकलेगा. पश्चिमी दिल्ली में शाम 5:30 बजे सन्नी देओल का रोड शो हरीनगर डिपो से शुरू होकर जेल रोड होते हुए सुभाष नगर मोड़ तक निकलेगा.