दिनेश त्रिवेदी तृणमूल कांग्रेस के नेता हैं, जो पश्चिम बंगाल के बैरकपुर से सांसद हैं. त्रिवेदी इंडो-यूरोपीय संघ संसदीय मंच के अध्यक्ष भी हैं. वे रेल मंत्री भी रह चुके हैं. दिनेश त्रिवेदी का जन्म 4 जून 1950 को दिल्ली में हुआ था. दिनेश गुजराती दंपति हीरालाल और उर्मिला की सबसे छोटी संतान हैं, जो भारत विभाजन के समय कराची, पाकिस्तान से आए थे, जहां त्रिवेदी के सभी भाई-बहन पैदा हुए थे. दिल्ली आने से पहले उनके माता-पिता कई जगहों पर भटकते रहे. उनके पिता कोलकाता की एक कंपनी हिंदुस्तान कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने लगे.
पायलट की ट्रेनिंग की, एमबीए किया, सितार बजाना सीखा
कोलकाता के सेंट जेवियर्स कालेज से उन्होंने वाणिज्य में स्नातक किया. इससे पहले उन्होंने हिमाचल प्रदेश के बोर्डिंग स्कूलों में शिक्षा पाई. स्नातक में डिग्री लेने के बाद वो 20 हजार रुपए कर्ज लिए और ऑस्टिन स्थित आर्लिंग्टन विश्वविद्यालय से एमबीए किया. भारतीय वायुसेना के विमानों को उड़ाने की इच्छा लेकर पायलट ट्रेनिंग की. उन्होंने सितार बजाने की भी शिक्षा ली. पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में अभिनय का प्रशिक्षण लेने के लिए आवेदन भी दिया, लेकिन उन्हें लगा कि ये ठीक नहीं, इसलिए अभिनेता बनने का विचार छोड़ दिया. स्वामी विवेकानंद का चित्र देखकर उन्होंने संन्यासी बनने का फैसला कर लिया. लेकिन परिवार और शिकागो में एक स्वामी की सलाह के बाद उन्होंने संन्यासी बनने का विचार छोड़ दिया.
आरंभिक राजनीतिक करियर
1974 में एमबीए करने के बाद, भारत लौटने से पहले, उन्होंने दो सालों तक शिकागो में डेटेक्स कंपनी में काम किया. 1984 में उन्होंने कोलकाता में अपनी हवाई भाड़ा कंपनी शुरू करने के लिए नौकरी छोड़ दी. 1980 में दिनेश त्रिवेदी कांग्रेस में शामिल हो गए. 1990 में जनता दल में चले गए. फिर 1998 में तृणमूल कांग्रेस में चले गए और पार्टी के पहले महासचिव बने. 2011 में रेल मंत्री बने.
बैरकपुर लोकसभा सीटः जूट मिलों के मजदूर करते हैं नेताओं की किस्मत का फैसला
बैरकपुर भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास का अहम गवाह है. बैरकपुर की धरती आजादी की लड़ाई की तमाम घटनाओं की चश्मदीद है. इस शहर में बने स्मारक इसकी तस्दीक करते हैं. बैरकपुर के मौनीरामपुर में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के जनक कहे जाने वाले सुरेंद्रनाथ बनर्जी का जन्म हुआ था. मुगल काल में आनंद मंगल लिखने वाले बांग्ला के सुप्रसिद्ध लेखक भारत चंद्र राय गुनाकर बैरकपुर के मुलाजोर में रहते थे. विभिन्न धार्मिक गीतों के रचयिता राम प्रसाद सेन हालीसहर में पैदा हुए थे. जबकि भारतीय राष्ट्रीय गीत 'वंदे मातरम' के लेखक बंकीम चंद्र चटर्जी का जन्म नैहाटी में हुआ था. इस महत्व को देखते हुए यहां नेता जी बोस ओपन यूनिवर्सिटी स्थापित की गई.
आजादी की लड़ाई में अहम हिस्सेदार रहे बैरकपुर कोलकाता के उत्तरी छोर से लेकर उत्तर 24-परगना तक पसरा हुआ है. हुगली नदी के किनारे बसा यह शहर पश्चिम बंगाल में औद्योगिक गढ़ के तौर पर जाना जाता है, जहां चिमनियों से निकलने वाला धुआं अक्सर आसमान पर छाया रहता है. बैरकपुर खासकर जूट उद्योग के लिए प्रसिद्ध है. यहां हथियारों का भी निर्माण होता है. बंदूक बनाने की कई फैक्ट्रियां यहां चल रही हैं.