राहुल गांधी ने अपने विवेक से इस्तीफा दिया. हम लोग भी अनुसरण करने वाले थे. यह मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. दिग्जिवय सिंह ने बिलासपुर में पत्रकारों से चर्चा में कही.
लोकसभा चुनाव में भोपाल सीट पर मिली हार पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि गोडसे जीत गया, गांधी हार गया. वहीं हार के पीछे कमलनाथ का हाथ होने से इंकार करते हुए उन्होंने कहा कि कमल नाथ और मैं 40 साल पुराने मित्र हैं, और न कमल नाथ किसी को निपटाते है ना मैं. वहीं अजीत जोगी को अपना मित्र बताते हुए कहा कि वे मेरे मित्र हैं और रहेंगे. उनके कांग्रेस प्रवेश पर बोले न मैने उन्हें निकाला हैं न लाऊंगा.
इसके पहले न्यायधानी के बृहस्पति बाजार में रविवार को पूर्व मंत्री बीआर यादव की प्रतिमा का अनावरण किया गया. कार्यक्रम में मौजूद मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीआर यादव, कमल नाथ और मैं मेरे अच्छे मित्र थे.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि दिग्विजय सिंह के स्कूल के सबसे सीनियर छात्र चरणदास महन्त आज विधानसभा अध्यक्ष और सबसे जूनियर छात्र मुख्यमंत्री हैं. इस अवसर पर उन्होंने बिलासपुर नगर निगम सहित नगर पालिका और नगर पंचायत को बीस करोड़ देने की घोषणा की.
कार्यक्रम में डॉ. चरण दास महंत ने कहा कि सबको परिवार की तरह काम करने की जरूरत है. मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मेरा पैर टूटा था. दिग्विजय सिंह ने 1998 में पूछा चुनाव लड़ेगा क्या और उन्होंने टिकट दिया और आज तक चुनाव जीत रहा हूं. प्रभारी मंत्री की जिम्मेदारी सीएम बघेल ने दी है, मैं सबके साथ मिल कर काम करूंगा.