जवाहर नवोदय स्कूलों में 2019 सत्र से 5 हजार सीटों की बढ़ोतरी को केंद्र सरकार द्वारा मंजूरी मिली है। जिससे अब नवोदय विद्यालयों में 5 हजार और बच्चे पढ़ सकेंगे। इससे पहले जवाहर नवोदय स्कूलों में 46 हजार ही बच्चें पढ़ पाते थे, लेकिन अब नवोदय स्कूलों 51 हजार से बच्चे पढ़ सकते है। इसके साथ हर स्कूल में दो काउंसल भी नियुक्त होंगे। आपको बता दें, जवाहर नवोदय समिति काफी पहले से सीटों को बढ़ाने की मांग कर रही थी। जिसके तहत केंद्र सरकार ने दस फीसदी सीटों की बढ़ोतरी को मंजूरी दी है। इस सत्र में नवोदय स्कूलों में 5 हजार बच्चों का और एडमिशन हो पाएगा। बच्चों की परेशानियों को लेकर हर हॉस्टल में एक महिला और एक पुरूष काउंसलर भी तैनात होगा। 2014 से 2018 तक नौ हजार सीटों की बढ़ोतरी की गई थी। हर साल नवोदय में लाखों बच्चे एडमिशन के लिए आवेदन करते है। नवोदय विद्यालयों में दाखिला संयुक्त प्रवेश परीक्षा के माध्यम से मिलता है। पहली बार 2001 में 5 लाख बच्चों ने प्रवेश परीक्षा दी थी।